scorecardresearch
 

केंद्र मदद दे तो गंगा होगी प्रदूषण मुक्तः अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार से तकनीकी और वित्तीय मदद मिले तो गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के काम को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार से तकनीकी और वित्तीय मदद मिले तो गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के काम को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है.

Advertisement

अखिलेश ने आईआईटी कानपुर द्वारा ‘भारत जल प्रभाव सम्मेलन 2012’ को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिये हर संभव कार्य करेगी. उन्होंने कहा, ‘इस कार्य में यदि केन्द्र सरकार से वित्तीय मदद एवं तकनीकी सपोर्ट मिले तो इसमें बहुत सुधार लाया जा सकता है.’

उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केन्द्र की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ 2013 को देखते हुये संत समाज गंगाजल की निगरानी कर रहा है. हाई कोर्ट द्वारा भी इसकी निगरानी की जा रही है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सब मिलकार प्रयास करें तो गंगा के पानी को साफ किया जा सकता है.

अखिलेश ने कहा, ‘सभी प्रमुख शहर, औद्योगिक क्षेत्र, चीनी मिलें आदि गंगा नदी के किनारे स्थित हैं. उनसे निकलने वाले अपशिष्ट से गंगा में प्रदूषण बढ़ा है.

Advertisement

उन्होंने कहा टेनरीज प्रदूषण से गंगा को बचाने के लिये केन्द्र सरकार की चमड़ा इकाईयों के लिये शंकुल बनाने की योजना को प्रदेश में लागू किया जा रहा है.

सम्मेलन में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, प्रो. संमित आहूजा, प्रो. एस.के. सिंह, प्रो. पी. वोटलानेन, प्रो आनंद कृष्णन ने भी संबोधित किया.

Advertisement
Advertisement