लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों पर डोरे डालना शुरू कर दिया है. अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा और पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन संजय अग्रवाल से ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
अखिलेश ने कहा कि गांवों को कम से कम पांच घंटे दिन और पांच घंटे रात में आपूर्ति की जाए ताकि किसानों को रबी, तिलहनी व गेहूं आदि की सिंचाई में सहूलियत रहे. सभी क्षेत्रों को तय शिड्यूल के मुताबिक बिजली मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री ने पावर कॉर्पोरेशन के आधिकारियों को आपूर्ति की मॉनिटरिंग करने को भी कहा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने प्रबंध निदेशक एपी मिश्रा को शनिवार से ही नया शिड्यूल तैयार कर उसे लागू करने को कहा है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रबंध निदेशक ने वितरण एवं नियंत्रण कक्ष के अभियंताओं से विचार-विमर्श करके ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दो शिफ्ट में आपूर्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. एपी मिश्रा ने बताया कि नया शिड्यूल शनिवार रात से ही प्रभावी हो गया है. नए शिड्यूल के तहत प्रदेश के चारों नियंत्रण कक्ष सारनाथ, पनकी, मुरादाबाद एवं मोदीपुरम् को दो भागों में बांटकर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है.
पावर कॉर्पोरेशन ने फील्ड के अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मरों को 72 घंटे में हर हालत में बदल दिया जाए. प्रबंध निदेशक ने कहा है कि ट्रांसफार्मरों को बदलने में विलंब करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कॉर्पोरेशन अध्यक्ष को आगामी महीनों में सिंचाई और पढ़ाई आदि के लिए विद्युत आपूर्ति बढ़ाने कि व्यवस्था करने को भी कहा है.