उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद विपक्ष के एकजुट होने पर उठ रहे कयासों को बड़ा बल मिला है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वो 27 अगस्त को बिहार में लालू प्रसाद यादव की रैली में शामिल होंगे. इस रैली में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी शामिल होंगी.
अखिलेश ने साथ ही कहा है कि इस रैली में महागठबंधन पर भी ऐलान होगा.
Will attend Lalu Prasad's Bihar rally on Aug 27,Mayawati will also be there, any announcement (on tie-up) will me made there: @yadavakhilesh
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2017
बसपा से महागठंबधन नहीं होने देंगे 'कुछ लोग'
हाल ही में मायावती के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने आजतक से कहा था कि यूपी में कुछ लोग महागठबंधन होने नहीं देंगे. अखिलेश ने कहा, 'ये देखना होगा कि सपा और बसपा का गठबंधन किसने तोड़ा? वो ताकतें सपा और बसपा को एक नहीं होने देंगे.'
मायावती के साथ आने को तैयार अखिलेश
यूपी में हार के बाद भी मायावती के साथ महागठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा था कि झूठ के खिलाफ राजनीति का रास्ता खुलना चाहिए. कोई गठबंधन हो तो हम उसके लिए तैयार हैं. मेरे पास समय काफी है, हम देश के सभी नेताओं से मिलेगे. आने वाले समय में देश में जो भी गठबंधन बनेगा, सपा उसमें अहम भूमिका निभाएगी.