scorecardresearch
 

अखिलेश का पलटवार- मुझे ठीक से पूजा करना नहीं आता और योगी जी को सरकार चलाना

गोरखनाथ पीठ के महंत सीएम योगी आदित्यानाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस तरह मुझे ठीक से पूजा करना नहीं आता ठीक उसी तरह योगी जी को सरकार चलाना नहीं आता. उन्होंने कहा कि सरकार कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है और सरकार ने सूबे के किसानों को धोखा दिया है.

Advertisement
X
श्वेत पत्र को बताया सफेद झूठ की किताब
श्वेत पत्र को बताया सफेद झूठ की किताब

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के छह महीने पूरे होने पर सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की है. लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी ने श्वेत पत्र जारी कर पूर्व की सपा सरकार की अनियमितताएं और अपने 6 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई गई. जिसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार के श्वेत पत्र को सफेद झूठ की किताब बताया है.

गोरखनाथ पीठ के महंत सीएम योगी आदित्यानाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जिस तरह मुझे ठीक से पूजा करना नहीं आता ठीक उसी तरह योगी जी को सरकार चलाना नहीं आता. उन्होंने कहा कि सरकार कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक कर रही है और सरकार ने सूबे के किसानों को धोखा दिया है.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने किसानों को कर्जमाफी के नाम पर मिलने वाले 19 पैसे और एक पैसे के सर्टिफिकेट पर कहा कि योगी सरकार को सर्टिफिकेट बांटने की इतनी जल्दी थी कि वह देख भी नहीं रहे हैं कि उस पर लिखा क्या है. सीएम योगी ने मंगलवार को कहा था कि 99 फीसद गन्ना किसानों को मुआवजा दिया गया है, इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार सफेद झूठ बोल रही है.

Advertisement

लखनऊ मेट्रो की शुरुआत पर अखिलेश यादव ने कहा कि मेट्रो का काम सपा सरकार के कार्यकाल में शुरू किया गया, यह बीजेपी का सपना कैसे हो सकता है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की सीएम योगी दिन में ऐसा सपना देखा, मुझे झांसी में मेट्रो का इंतजार रहेगा. अखिलेश यादव ने सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को भी लाचार बताते हुए कहा कि सरकार अस्पतालों में लोगो ही हिफाजत नहीं कर पा रही है. 

Advertisement
Advertisement