scorecardresearch
 

मना करने के बावजूद CM योगी से मिले नेताजी, तब भी मिल गया घर खाली करने का नोटिस: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajeev Rai) समेत कई नेताओं के ठिकानों पर छापे के बाद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भड़क गए हैं. रविवार को एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IT रेड पर अखिलेश यादव का हमला
  • कांग्रेस के रास्ते पर चल रही BJP: SP
  • बीजेपी को सता रहा हार डर: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय (Rajeev Rai) समेत कई नेताओं के ठिकानों पर छापे के बाद पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भड़क गए हैं. रविवार को एक प्रेस कॉन्फेंस के जरिए अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र के सत्तारूढ़ दल पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार को भी आड़े हाथों लिया. अखिलेश यादव ने प्रदेश की मौजूदा सरकार को राज्य के लिए अनुपयोगी करार दिया.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, अनुपयोगी सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है? इन्होंने मुख्यमंत्री आवास में गंगा जल छिड़कवाया, यह कभी नहीं हुआ होगा.

किसी सीएम ने ऐसा नहीं किया होगा. सपा नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के सरकारी आवास को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेताजी (मुलायम सिंह यादव) इन्हीं अनुपयोगी सीएम से मिलने चले गए थे, जबकि मैंने जाने के लिए मना किया था, लेकिन फिर भी राजनीतिक शिष्टाचार में वह गए. पर जैसे ही नेताजी मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले, उसके बाद ही नोटिस देकर हमसे घर खाली करवा दिए थे. जबकि हम चाह रहे थे कि घर का इंतजाम होने तक इन आवासों को हमारे नेता प्रतिपक्ष के नाम ही आवंटित कर दिया जाए.

योगी पर कटाक्ष

अखिलेश ने आगे कहा कि इन्होंने गोमती रिवर फ्रंट को भी नहीं छोड़ा. नदी के किनारे लोग घूमते थे, आइसक्रीम खाते थे, लेकिन उन्होंने जांच बिठा दी. बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए सपा नेता ने कहा कि एकरंगी लोग क्या जानें कि जीवन में रंग का क्या महत्व है? 

Advertisement

कुछ हाथ सफलता नहीं मिली

सपा मुखिया ने अपने आरोपों में कहा कि जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) और हैरिटेज एरिया पर इस सरकार ने कुदाल चलाई, लेकिन वहां पत्थर तक नहीं तोड़ पाई. भ्रष्टाचार का पता लगाने के लिए जांच पर जांच हुई, लेकिन उन्हें कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी. बीजेपी सरकार ने सारी तहसीलों की जमीनों के कागज निकलवाकर देखे, लेकिन हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिल पाया. 

मास्क लगाकर SP दफ्तर आए बीजेपी विधायक

इस मौके पर अखिलेश यादव ने बताया कि बीजेपी के कई मंत्री-विधायक समाजवादी पार्टी के साथ आना चाहते हैं. इनमें 2 विधायक मास्क लगाकर सपा दफ़्तर में आ गए. हो सकता है कि जो हमसे दोस्ती करे, उस पर कार्रवाई कर दी जाए. पीएम मोदी के डबल इंजन सरकार वाले बयान पर अखिलेश ने तंज कसा और कहा कि आपसी कलह बीजेपी में इतनी है कि इंजन एक-दूसरे से टकरा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement