उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के गानों के सहारे ही बीजेपी के 'लव जेहाद' के मुद्दे पर निशाना साधा है. 'लव जेहाद' एजेंडे की आलोचना करते-करते अखिलेश ने मथुरा की सांसद को भी इस मामले में घसीट लिया.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि क्या प्यार पर पाबंदी लगाई जा सकती है? क्या लोगों के मिलने-जुलने से रोका जा सकता है? उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की फिल्मों
के गाने आपने सुने हैं न, कितने अच्छे हैं. जिस जगह से (मथुरा) यह मुद्दा उठा है,
वहां की सांसद को सब जानते हैं. उनकी फिल्म धर्मात्मा का वो गाना आपको
याद है न. अब ऐसे गाने होंगे तो मोहब्बत बढ़ेगी या रुकेगी?'
(2/3)Have you
listened to the songs of the movie (Dharmatma), that BJP MP has
worked in?- Akhilesh Yadav pic.twitter.com/K0aYyoochV
&
mdash; ANI (@ANI_news) A
ugust 24, 2014
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में हुई घटनाओं को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. गौरतलब है कि 'लव जेहाद' हमेशा ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी का मुद्दा रहा है. हाल के दिनों में महिलाओं के शोषण और धर्म परिवर्तन की कोशिश के कुछ मामले सामने आने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर मुखर हो गई है. अखिलेश के इस जुबानी प्रहार से बीजेपी भड़क उठी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री को फिल्में देखने के बजाय, उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था की चिंता करनी चाहिए.
Akhilesh Ji should
worry about deteriorating law&order situation in UP, instead of
watching movies- Sambit Patra(BJP) pic.twitter.com/mv9K65nni1
&m
dash; ANI (@ANI_news) A
ugust 24, 2014
CM should
introspect, such comments are a disgrace: Laxmikant Bajpai (UP
BJP Prez) on Akhilesh Yadav's comments pic.twitter.com/N09FmD4pOl
— ANI (@ANI_news) A
ugust 24, 2014
बीजेपी ने अपने एजेंडे से हटाया शब्द
आपको बता दें कि शुक्रवार को इस बैठक के बारे में प्रेस नोट जारी किया गया था, तो उसमें लव जेहाद का जिक्र था. लेकिन शनिवार को जब राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई तो पार्टी के नेता अन्य मुद्दों पर तो बोले लेकिन लव जेहाद पर चुप्पी साधी रही. अब जब प्रस्ताव पारित हुआ है तो इस शब्द का इस्तेमाल नहीं है. हालांकि दूसरे तरीके से ही इसक्रा जिक्र कर दिया गया है. इशारा साफ है कि पार्टी इसे आने वाले विधानसभा चुनाव में सियासी मुद्दा बनाएगी.
यह प्रस्ताव हुआ पारित
- यूपी में वर्ग विशेष की महिलाओं से हो रहे दुराचार और उसमें एक वर्ग विशेष के लोगों का शामिल होना महज संयोग है या योजना...ये चिंता का विषय है.
- यूपी में नारी सिसक रही है... दुराचार की घटनाओं से सांप्रदायिक उन्माद फैल रहा है.
- प्रशासनिक विफलता से रेप की घटनाएं 50 फीसदी तक बढ़ी है.
इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया तो आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बीजेपी की तुलना तालिबान से कर दी.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, 'प्यार और जेहाद विरोधाभासी हैं. बीजेपी इसके बहाने उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है.'
Love & Jihad are an oxymoron Love can not be a jihad & Jihad's are not for love Funny BJP does not understand phraseology in bid to polarise
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 24, 2014
बीजेपी पर निशाना साधने में दूसरी पार्टियां भी पीछे नहीं रहीं. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, 'पता नहीं कहां से ये शब्द ढूंढ कर लाए हैं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान या ईरान से. वैसे ये लोग तो मुसलमानों से घृणा करते हैं. इसलिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं.'BJP is new Taliban, modern incarnation of Khap Panchayat.Want to oppose inter faith marriage by an excuse called love jihad.
— ashutosh (@ashutosh83B) August 24, 2014
जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा, 'प्यार और मोहब्बत ऐसी चीज है जिससे हर शख्स गुजरता है. प्यार, जाति, धर्म और भाषा को नहीं मानता. ऐसी जुमलेबाजी के जरिए वोटों का धुव्रीकरण करना गलत है. बीजेपी को बाज आना चाहिए.'
क्या है लव जेहाद का मतलब?
- मुस्लिम लड़कों पर हिंदू लड़कियों को झांसे में लेने का आरोप.
- उन पर गलत नीयत से प्रेम विवाह करने का आरोप.
- शादी के बाद धर्म परिवर्तन करने की कोशिश. - मुजफ्फरनगर के आसपास कई घटनाएं सामने आईं.
- खरखौदा की घटना के बाद लव जेहाद के मामले ने तूल पकड़ा.
- बीजेपी, बजरंग दल और आरएसएस ने बोला हमला.