scorecardresearch
 

हेमा मालिनी के गानों के बहाने अखिलेश का 'लव जेहाद' के मुद्दे और BJP पर हमला

ऐसे समय में जब 'लव जेहाद' का मुद्दा अचानक चर्चा में आ गया है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर हमला बोला है. बीजेपी के लव जेहाद एजेंडे की आलोचना करते-करते अखिलेश ने मथुरा की सांसद को भी इस मामले में घसीटा.

Advertisement
X
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के गानों के सहारे ही बीजेपी के 'लव जेहाद' के मुद्दे पर निशाना साधा है. 'लव जेहाद' एजेंडे की आलोचना करते-करते अखिलेश ने मथुरा की सांसद को भी इस मामले में घसीट लिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि क्या प्यार पर पाबंदी लगाई जा सकती है? क्या लोगों के मिलने-जुलने से रोका जा सकता है? उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की फिल्मों के गाने आपने सुने हैं न, कितने अच्छे हैं. जिस जगह से (मथुरा) यह मुद्दा उठा है, वहां की सांसद को सब जानते हैं. उनकी फिल्म धर्मात्मा का वो गाना आपको याद है न. अब ऐसे गाने होंगे तो मोहब्बत बढ़ेगी या रुकेगी?'

 

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में हुई घटनाओं को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. गौरतलब है कि 'लव जेहाद' हमेशा ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी का मुद्दा रहा है. हाल के दिनों में महिलाओं के शोषण और धर्म परिवर्तन की कोशिश के कुछ मामले सामने आने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर मुखर हो गई है. अखिलेश के इस जुबानी प्रहार से बीजेपी भड़क उठी है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री को फिल्में देखने के बजाय, उत्तर प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था की चिंता करनी चाहिए.

Advertisement

 

 

 

बीजेपी ने अपने एजेंडे से हटाया शब्द
'लव जेहाद' शब्द पर बीजेपी ने यू टर्न ले लिया है. विवाद के बाद यूपी बीजेपी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अपने आधिकारिक एजेंडे से 'लव जेहाद' शब्द ही हटा दिया है. हालांकि एजेंडे से शब्द हट गया है लेकिन इसका अलग तरीके से जिक्र किया गया है. बैठक के दूसरे दिन जब पार्टी ने प्रस्ताव पारित किया तो उसमें लिखा गया है कि राज्य में वर्ग विशेष की महिलाओं से हो रहे दुराचार और उसमें एक वर्ग विशेष के लोगों का सम्मिलित होना महज संयोग है या योजना, ये चिंता का विषय है. यानी कहीं न कहीं इशारा लव जेहाद की ही ओर है.

आपको बता दें कि शुक्रवार को इस बैठक के बारे में प्रेस नोट जारी किया गया था, तो उसमें लव जेहाद का जिक्र था. लेकिन शनिवार को जब राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई तो पार्टी के नेता अन्य मुद्दों पर तो बोले लेकिन लव जेहाद पर चुप्पी साधी रही. अब जब प्रस्ताव पारित हुआ है तो इस शब्द का इस्तेमाल नहीं है. हालांकि दूसरे तरीके से ही इसक्रा जिक्र कर दिया गया है. इशारा साफ है कि पार्टी इसे आने वाले विधानसभा चुनाव में सियासी मुद्दा बनाएगी.

Advertisement

यह प्रस्ताव हुआ पारित
- यूपी में वर्ग विशेष की महिलाओं से हो रहे दुराचार और उसमें एक वर्ग विशेष के लोगों का शामिल होना महज संयोग है या योजना...ये चिंता का विषय है.
- यूपी में नारी सिसक रही है... दुराचार की घटनाओं से सांप्रदायिक उन्माद फैल रहा है.
- प्रशासनिक विफलता से रेप की घटनाएं 50 फीसदी तक बढ़ी है.

इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया तो आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बीजेपी की तुलना तालिबान से कर दी.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, 'प्यार और जेहाद विरोधाभासी हैं. बीजेपी इसके बहाने उत्तर प्रदेश में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है.'

 

बीजेपी पर निशाना साधने में दूसरी पार्टियां भी पीछे नहीं रहीं. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, 'पता नहीं कहां से ये शब्द ढूंढ कर लाए हैं. अफगानिस्तान, पाकिस्तान या ईरान से. वैसे ये लोग तो मुसलमानों से घृणा करते हैं. इसलिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं.'

जेडीयू नेता अली अनवर ने कहा, 'प्यार और मोहब्बत ऐसी चीज है जिससे हर शख्स गुजरता है. प्यार, जाति, धर्म और भाषा को नहीं मानता. ऐसी जुमलेबाजी के जरिए वोटों का धुव्रीकरण करना गलत है. बीजेपी को बाज आना चाहिए.'

Advertisement

क्या है लव जेहाद का मतलब?
- मुस्लिम लड़कों पर हिंदू लड़कियों को झांसे में लेने का आरोप.
- उन पर गलत नीयत से प्रेम विवाह करने का आरोप.
- शादी के बाद धर्म परिवर्तन करने की कोशिश. - मुजफ्फरनगर के आसपास कई घटनाएं सामने आईं.
- खरखौदा की घटना के बाद लव जेहाद के मामले ने तूल पकड़ा.
- बीजेपी, बजरंग दल और आरएसएस ने बोला हमला.

Advertisement
Advertisement