उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को यूपी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड का जिक्र करते हुए पूछा कि किसानों पर गाड़ी चढ़ा देना क्या यही पीएम मोदी का 'जिंदा लोकतंत्र' है.
आजतक से बातचीत करते वक्त अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विदेश जाकर कहते हैं कि भारत में जिंदा लोकतंत्र है. लेकिन यहां किसानों को गाड़ी से कुचला जा रहा है, क्या यही उनका जिंदा लोकतंत्र है?
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लखीमपुर में हुआ वह तानाशाही का उदाहरण है. ऐसा हिटलरशाही में भी नहीं हुआ. अखिलेश बोले कि जो लखीमपुर में हुआ वह किसानों के साथ अन्याय है. सरकार में अहंकार भरा पड़ा है.
गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने धमकी दी, उसका वीडियो वायरल है. अखिलेश ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए और दोषियों पर हत्या का केस चलाना चाहिए.
प्रियंका के सवाल पर दिया ये जवाब
अखिलेश यादव से पूछा गया कि प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि सीतापुर में जिस जगह उनको हिरासत में लेकर रखा गया था वहां अच्छी व्यवस्था नहीं थी और साफ सफाई भी नहीं थी. इसपर अखिलेश ने कहा कि इसपर वह टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि जहां उनको रखा गया था वहां भी कोई व्यवस्था नहीं थी.
अखिलेश बोले कि वहां तो पुलिस तक नहीं थी ऐसे ही उनको छोड़ दिया गया था. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने किसी तरह का इंतजाम नहीं किया था, इंतजाम का जोर बस इसपर था कि कोई पीड़ित किसान परिवारों से ना मिलें.