अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष का हमला जारी है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान पर सिर्फ भाजपा का अधिकार नहीं है, भगवान विष्णु के सभी अवतार हर किसी के हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान हर किसी के हैं और विष्णु का हर अवतार हर किसी से ताल्लुक रखता है. फिर चाहे वो भगवान राम हो या फिर भगवान कृष्ण, ऐसे में बीजेपी को इनपर सिर्फ अपना हक नहीं जताना चाहिए.
भगवान परशुराम को लेकर जारी विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि परशुराम भी भगवान हैं और वो हर किसी के पूजनीय हैं. लेकिन भाजपा को लगता है कि भगवान सिर्फ उनके ही हैं.
सपा प्रमुख ने कहा कि जल्द ही नवरात्र आने वाले हैं, ऐसे में दुर्गा की पूजा होगी. क्या भाजपा फिर कहेगी कि दुर्गा सिर्फ उनकी हैं. बता दें कि राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से ही यूपी में मूर्ति को लेकर सियासत शुरू हो गई है.
एक तरफ बसपा प्रमुख मायावती ने ऐलान किया है कि सत्ता में आने पर वह परशुराम की मूर्ति लगवाएंगी, जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही कृष्ण की बड़ी मूर्ति बनवा रहे हैं. यही कारण है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा-बसपा-सपा ने अपनी ओर से मुद्दे चुन लिए हैं.
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़ में हुई हत्या के मामले में भी अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा और कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है और कानून का राज स्थापित करने में सफल नहीं हो पाई है.