scorecardresearch
 

UP: अखिलेश आज आएंगे रामपुर, आजम खान के समर्थन में निकालेंगे साइकिल रैली 

सपा मुखिया अखिलेश यादव रामपुर के सांसद आजम खान के समर्थन में उतर चुके हैं. यहां से वे मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से साइकिल रैली का नेतृत्व करेंगे. 

Advertisement
X
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव
  • मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में है प्रोग्राम
  • साइकिल यात्रा को किया जाएगा यहां से रवाना    

उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ रहे हैं. यहां वे सांसद आजम खान के समर्थन में निकाली जाने वाली साइकिल यात्रा का नेतृत्व करेंगे. सपा मुखिया 5 किलोमीटर खुद साइकिल चलाएंगे. ये साइकिल रैली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर से शुरू होगी. इससे पहले अखिलेश यादव यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर शासन और प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्लाह आजम खान पिछले एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को बचाने के लिए अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी जिम्मेदारी को अपने कंधे पर लेकर निभाने की ठानी है.

अखिलेश यादव जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर मैदान में सबसे पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और साथ ही वे  खुद भी इस साइकिल रैली में साइकिल चलाते हुए नजर आएंगे. साइकिल रैली आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से शुरू होगी. रास्ते में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं, जिन पर बड़े-बड़े स्लोगन लिखे गए हैं. जौहर यूनिवर्सिटी के सम्मान में साइकिल रैली मैदान में. उसके अलावा समाजवादी पार्टी को 2022 में लाना है और जौहर यूनिवर्सिटी को बचाना है, इस तरह के स्लोगन तमाम होर्डिंग पर लिखे हुए हैं.

Advertisement

जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने इस आयोजन को लेकर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को 1:00 बजे रामपुर पहुंचेंगे. अभी ये निश्चित नहीं है कि वे सीधे सभा स्थल आएंगे या सांसद आजम खान के निवास पर जाएंगे. सभा स्थल पर वे प्रेसवार्ता करेंगे. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा विधायक भी शामिल होंगे. 

उन्होंने बताया कि साइकिल रैली हमसफर से जेल रोड, वहां से किला और किले से मिस्टन गंज होते हुए अंबेडकर पार्क पर समाप्त होगी. उसके अगले दिन 13 मार्च को यहां से साइकिल रैली दूसरे जिले के लिए रवाना हो जाएगी. इस साइकिल रैली का समापन लखनऊ में होगा. 13 मार्च को इस रैली को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम रामपुर अंबेडकर पार्क से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सपा महिला सभा की नेता अनीता यादव ने बताया कि इस साइकिल रैली की शुरुआत रामपुर से होगी और पूरे उत्तर प्रदेश में साइकिल यात्रा का आयोजन होगा. 

 

Advertisement
Advertisement