सांसद आजम खान से मिलने दिल्ली पहुंचे अखिलेश यादव के साथ फोटो खिंचवाना अब्दुला आजम के दोस्तों को भारी पड़ गया. पुलिस ने एक पुराने मामले में अब्दुला आजम के करीबी दोस्तों अनवार और सालिम को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद रामपुर के सियासी गलियारे में घमासान मचा है.
पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सपा नेता और कार्यकर्ता रामपुर पुलिस अधीक्षक के बंगले पर जमा हो गए. गिरफ्तार किए गए युवकों को छोड़ने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए. हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद धरने से उठे. पुलिस गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि 2 महीने पहले कुछ युवकों का जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें नजर आ रहे अनवार और सालिम समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुला आजम के बेहद करीबी बताए जाते हैं. 2 दिन पहले अखिलेश यादव जब आजम खान से मिलने दिल्ली गए तो वहां खींची गई तस्वीर में दोनों युवक भी दिखे. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों युवकों को छुड़वाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचीं रामपुर नगर पालिका चेयरपर्सन फातिमा जबीं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के घरों में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की है. फातिमा जबीं ने बताया कि उन्होंने पुलिस कप्तान से मुलाकात कर दोनों लड़कों को छोड़ने के लिए कहा है. साथ ही पुलिस द्वारा की गई बदसलूकी के बारे में भी बताया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी. जो बेगुनाह होगा उसके साथ अन्याय नहीं होगा.
उधर, अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर संसार सिंह ने महिलाओं के साथ मारपीट और पुलिस अत्याचार के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जुआ खेलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें ये दो ये युवक भी थे. उसी मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.