scorecardresearch
 

हुदहुद के कारण अखिलेश का झांसी दौरा रद्द

उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान हुदहुद के असर से बीते 22 घंटों से राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. तूफान के असर और बारिश की वजह से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झांसी दौरा रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान हुदहुद के असर से बीते 22 घंटों से राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. तूफान के असर और बारिश की वजह से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का झांसी दौरा रद्द कर दिया गया है. उन्हें मंगलवार को राजकीय विमान से झांसी जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से यह दौरा रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री को झांसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा और विकास कार्यो का शिलान्यास करना था. इस समय हुदहुद तूफान का असर पूरे उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है. राज्य में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. इससे पहले तूफान के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा भी रद्द किया जा चुका है.

Advertisement

झांसी के जिलाधिाकरी अनुराग यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री का झांसी दौरा रद्द कर दिया गया है. उन्हें झांसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा और विकास कार्यो का शिलान्यास करने पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा मुख्य सचिव आलोक रंजन भी यहां पहुंचने वाले थे.

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव के स्वागत के लिए पिछले कई दिनों से झांसी में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही थीं. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने झांसी में मंगलवार को 9 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है.

मुख्यमंत्री के साथ कानून व्यवस्था की बैठक को लेकर कानपुर, झांसी और बांदा मंडल के तमाम आला अधिकारी झांसी पहुंच चुके थे.

Advertisement
Advertisement