मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के दर्द को नजरअंदाज करते हुए समाजवादी पार्टी ने सैफई महोत्सव में जमकर जश्न मनाया. सैफई में बॉलीवुड के ठुमके लगे तो दंगा पीड़ित राहत शिवरों में ठंड से ठिठुरते रहे. आजतक पर दिखाई इस खबर का असर हुआ और 'डेढ़ इश्किया' के स्पेशल प्रीमियर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना जाना रद्द कर दिया.
सैफई महोत्सव के लिए बॉलीवुड पर करोड़ों रुपये लुटाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना हुई. हर राजनीतिक दल ने सपा को आड़े हाथों लिया. आजतक पर दिखाई गई खबर के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पर इसका असर होता दिखाई पड़ा है. माधुरी दीक्षित की फिल्म 'डेढ़ इश्किया' का स्पेशल प्रीमियर लखनऊ में होना था और अखिलेश यादव इसमें जाने वाले थे.
लेकिन आजतक पर सैफई में जनता के बरबाद हो रहे करोड़ों रुपये की खबर दिखाए जाने के बाद अखिलेश ने स्पेशल प्रीमियर में जाना रद्द कर दिया है.