scorecardresearch
 

'बेटी की जान लेने वाले पुलिसकर्मियों के घर पर कब चलेगा बुलडोजर', चंदौली में बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने चंदौली के सैयदराजा पहुंचकर निशा यादव के परिजनों से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने कहा कि बेटी की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के घर पर कब बुलडोजर चलेगा? मुख्यमंत्री को ये बताना चाहिए.

Advertisement
X
चंदौली में निशा यादव के परिजनों से मिले अखिलेश यादव
चंदौली में निशा यादव के परिजनों से मिले अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चंदौली में अखिलेश ने निशा यादव के परिजनों से की मुलाकात
  • कहा- पुलिसवालों  HC के जज की निगरानी में हो जांच
  • परिवार की जान को खतरा, मिले सुरक्षा- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव सोमवार को चंदौली में थे. अखिलेश यादव ने चंदौली के सैयदराजा पहुंचकर कथित रूप से पुलिसिया बर्बरता के कारण जान गंवाने वाली निशा यादव के परिजनों से मुलाकात की. विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद योगी सरकार को जमकर घेरा.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश में ऐसी घटना नहीं हुई होगी जहां पुलिस घर में घुस गई हो और दबिश के नाम पर दबंगई की हो. यूपी की पुलिस लगातार दबंगई कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जानबूझकर निशा के पिता पर मुकदमे लगाए और जिला बदर तक कर दिया गया. वे कौन लोग हैं जो लड़की के पिता के खिलाफ पुलिस से मुकदमें दर्ज करा रहे हैं.

पुलिस ने बनाई फांसी की कहानी

अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर पुलिस को ये अधिकार किसने दिया कि वो घर में घुसे और जो भी मिले, उसके साथ मारपीट करे. उन्होंने कहा कि जिस बेटी की जान गई है, वह पुलिस की दबंगई की वजह से गई है. पुलिस के कारण बेटी की जान गई. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने यह कहानी बनाई थी कि उसने फांसी लगा ली. अगर पुलिस की कहानी मान भी ली जाए तो क्या वे ये बताएंगे कि उसने घर में पहले से फांसी लगाई थी?

Advertisement

ये भी पढ़ें- चंदौली कांड: बंद कमरे में बेरहमी से पीटा, देखा तो फंदे पर लटकी मिलीं दीदी... छोटी बहन का दावा
 
सपा सुप्रीमो ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से ये सरकार बनी है, पुलिस कहानी बनाने में आगे है. ललितपुर में भी जिस बेटी के साथ घटना हुई थी उसको पुलिस ढूंढ नहीं पाई. उन्होंने एटा की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि देश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ, सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर यूपी में हो रहे हैं. मानवाधिकार और महिला आयोग के सबसे अधिक नोटिस यूपी सरकार को मिले हैं.

पुलिस से पीड़ित परिवार को खतरा

अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो सरकार पुलिस को चुनाव जिताने के लिए लगा दे, उस पुलिस से क्या उम्मीद करिएगा? जब सरकार से पुलिस गलत काम कराएगी तो उनकी दबंगई को भी नहीं रोक पाएगी. आज पूरे प्रदेश के थानों में दलाली का सेंसेक्स बढ़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जाति के आधार पर काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ललितपुर में कह रहे थे कि राम राज्य आ गया लेकिन ललितपुर में ही उनकी पुलिस के एक अधिकारी ने रेप किया है.

ये भी पढ़ें- 'बेटी की हत्या कर लाश को लटका कर भाग गए पुलिसवाले', पिता कन्हैया यादव ने बयां किया दर्द

Advertisement

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सीएम भी ये महसूस कर रहे हैं कि उनके जनप्रतिनिधि दलाली कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि ललितपुर के थाने पर बुलडोजर कब चलेगा? चंदौली में बेटी की जान लेने वाले पुलिस वालों के घरों पर बुलडोजर कब चलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस से इस परिवार को खतरा है. इनको सुरक्षा मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव की बेटी की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

उन्होंने ये भी कहा कि हमें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. इसकी जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में होनी चाहिए. तभी इस परिवार को न्याय मिल सकेगा. अखिलेश ने कहा कि ये सरकार कुछ भी कर सकती है, कोई भी रिपोर्ट बदलवा सकती है. उन्होंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए और सरकार, पुलिस पर जमकर हमला बोला.

समाज बांटने वालों को फाइनेंस करती है बीजेपी

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी की ओर से ताजमहल के 22 कमरे खोले जाने की मांग को लेकर कहा कि ये कोर्ट में है. कोई भी फैसला ऐसा हो जिससे समाज में कहीं से भी नफरत न फैलने पाए, खाई पैदा न हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर इस तरह के मुद्दे लेकर आएगी. ऐसे लोग जो समाज को बांटते हैं, बीजेपी उनको फाइनेंस करती है और प्लानिंग के तहत समाज में नफरत फैलाने का काम करती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- निशा यादव की मौत की गुत्थी उलझी, पुलिस के लिए इन सवालों का जवाब देना हो रहा मुश्किल

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ये बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि यह जानना चाहता हूं कि अगर ताजमहल इनको इतना ही खराब लगता है तो सूबे के मुख्यमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति के आने पर उन्हें उपहार में क्या देने गए थे.

Advertisement
Advertisement