उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को रायबरेली जिले में औचक निरीक्षण के दौरान कार्यों में शिथिलता के आरोप में जिला पूर्ति अधिकारी विद्याराम अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और बेसिक शिक्षा अधिकारी ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया के स्थानांतरण के निर्देश दिये है.
मुख्यमंत्री ने इससे पहले विकास खंड बछरावां स्थित लोहिया गांव रैन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की असंतोषजनक स्थिति पर अधिकारियों को फटकार लगायी और एक प्राथमिक स्कूल में बनी मिड डे मील चखी.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री का काफिला अचानक रैन गांव पहुंचा. अखिलेश ने गांव में लोहिया आवास योजना के तहत बन रहे घरों के बारे में जानकारी ली और मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई तथा मिड डे मील के बारे में पूछा. बच्चों ने भोजन मिलने की बात को स्वीकार की, लेकिन किताबें और पोशाक नहीं मिलने की शिकायत भी की. अखिलेश ने मिड डे मील में बने कढ़ी-चावल का जायका भी लिया.
मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रधानाध्यापक को बच्चों के खाने-पीने का बेहतर इंतजाम रखने की हिदायत दी.
ग्रामीणों द्वारा गांव में इंडिया मार्का हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगायी.