यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने गुरूवार को 595 मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए. 2014 के यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएससी के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को लैपटॉप बांटे गए.
यह कार्यक्रम गोमती नगर स्थित संगीत नाट्य अकादमी में आयोजित किया गया. लैपटॉप पाने वाले छात्रों में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के 265, इंटरमीडिएट के 276, सीबीएसई 10वीं और 12वीं के 20-20 और आईसीएसई व आईएससी के सात छात्र शामिल हैं.
अखिलेश ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जितने लैपटॉप यूपी में बंटे हैं, उतने किसी देश में भी नहीं बंटे होंगे. हमने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में लैपटॉप देने का वायदा किया था. इसे निभाया है.