उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर कार्रवाई की है. उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त तीन लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी है. चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पार्टी की गोरखपुर इकाई के राममिलन यादव (पूर्व जिलाध्यक्ष), कुंवर प्रताप सिंह (पूर्व उपाध्यक्ष), मुख्तार अहमद खां (सदस्य जिला कार्यकारिणी) को निष्कासित कर दिया है.
उन्होंने बताया कि इन पदाधिकारियों ने पूर्व पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. यूपी के सीएम अखिलेश पहले भी कई लोगों को पार्टी से निकाल चुके हैं.