राजधानी लखनऊ की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए अब सीएम अखिलेश यादव ने खुद मोर्चा संभाला है. शहर की बीस बड़ी इमारतों की एनर्जी ऑडिट के बाद अब सीएम ने अपने घर का एनर्जी ऑडिट करवाने का फैसला लिया है. जल्द ही पांच कालीदास मार्ग और चार विक्रमादित्य मार्ग स्थित सीएम के आवास का एनर्जी ऑडिट किया जाएगा.
यह पहला मौका है जब किसी सीएम ने अपने घर का एनर्जी ऑडिट करवाने की पहल की है. उनके दोनों घरों का ऑडिट 12 जून से शुरू होगा. एनर्जी ऑडिट में बिजली एजेंसियां बिल्डिंग में लगे विद्युत उपकरणों की जांच करके देखती हैं कि उपकरण कितनी बिजली की खपत कर रहे हैं.
इसके बाद कम खपत वाले उपकरण लगाए जाते हैं. अब तक राजधानी में बीस सरकारी इमारतों का ऑडिट करवाया जा चुका है, जिसके बाद इनमें बिजली की खपत 30 से 35 प्रतिशत तक कम हुई है.