समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपने ही बेटे अखिलेश यादव की सरकार के कामकाज से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. मुलायम सिंह यादव अखिलेश सरकार के कई मंत्रियों के काम काज के रवैये से नाराज चल रहे हैं. मुलायम ने अखिलेश को दो टूक कह दिया है कि अखिलेश जल्द से जल्द अपने मंत्रियों के परफॉर्मेंस को सुधारें.
गुरुवार को लखनऊ में नए पार्टी मेंबर्स की बैठक को संबोधित करते हुए मुलायम ने ये बातें कही. मुलायम ने कहा, 'कोई भी मंत्री ढंग से काम नहीं कर रहा. जो कि पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है अगर ऐसे मंत्री उनके मुख्यमंत्री होते हुए रहते तो उन्हें कब का पद से हटा दिया जाता.' मुलायम के इस कड़े रुख से समाजवादी पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों में हड़कंप मच गया है.
मुलायम ने बेटे अखिलेश को ये चेतावनी दी कि वो जल्द से जल्द इस बारे में सोचें. मुलायम ने अखिलेश से कहा कि वो मार्च 2012 से लगातार इस बात को कह रहे हैं लेकिन हर बार उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है.
इस बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि वो समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए काम के प्रचार में पीछे रह गए हों लेकिन उनकी सरकार ने राज्य के विकास के लिए ढेरों काम किए हैं.
अखिलेश ने पार्टी के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो मुलायम सिंह यादव की बात को ध्यान में रखते हुए लोगों से जुड़ने का काम करें और जनता की समस्या को समझने की कोशिश करें. अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ये हिदायत दी कि मुलायम सिंह पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं और उनका फैसला आखिरी फैसला होगा.