उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तपिश बढ़ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमले किए और किसी नेता का नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी के 'चिलमजीवियों' को चुनाव में जनता पैदल कर देगी.
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, ''बीजेपी के चिलमजीवी यूपी में खुशहाली नहीं ला सकते हैं. खुद तो चार पहिए की गाड़ी से चल रहे थे तो कोई पीछे पैदल-पैदल चल रहा था. अभी जनता को इन्हें पैदल करना है. ये तो चुनाव से पहले ही पैदल हो गए हैं.''
दरअसल, मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें पीएम मोदी कार में थे और सीएम योगी कार के पीछे पैदल चल रहे थे. अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भी शायराना अंदाज में तंज कसा था. अखिलेश ने लिखा था, ''तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें 'पैदल' कर दिया, बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…''
अखिलेश यादव की यात्रा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर भी गाजीपुर में मौजूद रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि 2022 में बदलाव होकर रहेगा. अखिलेश ने कहा कि जहां तक भी नजर जाएगी केवल लाल-पीला नजर आएगा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सपना बीजेपी का नहीं था. गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने का सपना समाजवादियों का था, जिसके लिए पांच साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी गई थी.
अखिलेश ने कहा कि मैं गाजीपुर की धरती और यहां के किसानों को प्रणाम करता हूं, जिनकी बदौलत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जरिए गाजीपुर को लखनऊ को जोड़ने का काम हो सका है. एक्सप्रेसवे के जरिए कम समय में आपको लखनऊ और दिल्ली जाने को मिलेगा. ये बीजेपी का सपना नहीं बल्कि समाजवादियों ने देखा था.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे जिस तरह से बनना था, उन मानकों को पूरा नहीं किया गया. सपा सरकार आएगी तो इससे बेहतर सड़क बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने लोगों का अमन और चैन छीन लिया है. महंगाई आसमान पर है. पेट्रोल, डीजल, खाद सब के दाम बढ़े हैं, जिससे लोग परेशान हैं.
उन्होंने कहा कि गाजीपुर की धरती वीर जवानों की है और यह गंगा गोमती को एक करने वालों की धरती है. हमारी मिली-जुली संस्कृति को बीजेपी खराब करने का काम कर रही है. अखिलेश ने कहा कि अब तो ओमप्रकाश राजभर भी हमारे साथ आ गए हैं. लाल पीला देखकर लखनऊ में कोई लाल पीला हो रहा होगा.