यूपी सरकार ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किए. अखिलेश सरकार में तीन मंत्रियों -महबूब अली, शाहिद मंजूर और इकबाल महमूद को प्रमोट करते हुए कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है. इन तीनों को पहले राज्यमंत्री का ओहदा मिला था.
इसके अलावा बीमार चल रहे मंत्री वकार अहमद शाह की जगह उनके बेटे यासिर शाह को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही अखिलेश कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या साठ हो गई है.
पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री बनाए गए शिवाकांत ओझा ने भी शुक्रवार को शपथ ली. विदेश दौरे की वजह से ओझा शपथ नहीं ले सके थे.