उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के विधायकों को तोहफा दिया है. साल 2016—17 का बजट पारित होने के बाद मुख्यमंत्री ऐलान किया है कि जिन विधायकों के पास आवास नहीं है सरकार उन्हें आवास देगी.
पूर्व विधायकों के पेंशन में इजाफा
अखिलेश ने ये आवास विधायकों को लखनऊ में उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. विधायकों ने सीएम के इस फैसले का स्वागत किया. यही नहीं, पूर्व विधायकों की पेंशन दस हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये करने की भी घोषणा की.
विधायकों के इलाके का एजेंडा
इसके अलावा सीएम ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 हैंडपम्प और 100 हैंडपम्पों की रीबोरिंग की सुविधा देने का भी ऐलान किया. साथ ही हर विधायक को 8 किलो मीटर हाट मिक्स सड़क बनाने के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा.