scorecardresearch
 

अखिलेश सरकार महिलाओं पर मेहरबान, दूर हुई बेटियों की फैमली पेंशन की टेंशन

लोकसभा चुनाव करीब आता देख अखिलेश यादव सरकार महिलाओं में मेहरबान हो गई है. एक बड़े फैसले के तहत सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों के फैमली पेंशन की पात्रता सूची में अब एक जनवरी 2006 के पहले वाले कर्मियों व पेंशनरों की अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा बेटियों को भी शामिल कर लिया है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव करीब आता देख अखिलेश यादव सरकार महिलाओं में मेहरबान हो गई है. एक बड़े फैसले के तहत सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों के फैमली पेंशन की पात्रता सूची में अब एक जनवरी 2006 के पहले वाले कर्मियों व पेंशनरों की अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा बेटियों को भी शामिल कर लिया है.

Advertisement

एक जनवरी 2006 व उसके बाद के लिए यह व्यवस्था पहले ही की जा चुकी है. छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के दौरान सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों की फैमली पेंशन की पात्रता सूची में अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा पुत्रियों को भी शामिल करने का फैसला किया था. पहले पत्नी व अन्य शर्तों के अनुसार परिवार के दूसरे सदस्यों को फैमली पेंशन की व्यवस्था थी.

शासन ने एक जनवरी 2006 के बाद के कर्मचारियों व पेंशनरों की ऐसी पुत्रियों के नाम पात्रता सूची में शामिल करने का आदेश कर दिया था, मगर 2006 के पहले वाले कर्मचारी व पेंशनर उस आदेश में शामिल नहीं थे. शासन को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. बड़ी संख्या में ऐसे आवेदनों का निस्तारण नहीं हो पा रहा था.

विभागों से लगातार ऐसे मामले वित्त विभाग को परामर्श के लिए भेजे जा रहे थे. अब वित्त विभाग ने इस संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श के बाद 1 जनवरी 2006 के पहले के सेवानिवृत्त, मृत कर्मचारियों व पेंशनरों की अविवाहित, विधवा व तलाकशुदा पुत्रियों को भी पात्रता सूची में शामिल करने व नियमानुसार उसका लाभ देने का फैसला किया है.

Advertisement

विशेष सचिव वित्त नीलरतन कुमार की ओर से इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी कर दिया गया है. खास बात यह है कि फैमली पेंशन पाने वाली लड़कियों की पूर्व निर्धारित उम्र सीमा (25 वर्ष) भी खत्म कर दी गई है. अब ऐसी लड़कियां विवाह या पुनर्विवाह न करने पर आजीवन फैमली पेंशन का लाभ पा सकेंगी.

Advertisement
Advertisement