पूर्व बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बेचारा और मजलूम मुख्यमंत्री करार दिया है. उन्होंने कहा कि जब अपराधिक मानसिकता के लोग पार्टी में सांसद-विधायक बनेंगे तो ऐसे में सरकार का नहीं, उन्हीं का राज चलेगा.
सबकी बहन-बेटी एक समान
स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिलहाल किसी भी पार्टी में जाने की अटकलों पर विराम लगाया है. उन्होंने इस मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. स्वामी ने आजम खान और बीजेपी नेता आईपी सिंह के बयानों पर कहा कि सबकी बहन-बेटी एक सामान होती है. जो लोग इस पर राजनीति करते हैं, वह सड़ी-गली मानसिकता के लोग होते हैं.
अखिलेश सीएम पर अपराधियों का राज
बुलंदशहर और यूपी की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए स्वामी ने कहा कि अखिलेश यादव बेचारा और मजलूम (जिस पर जुल्म हुआ हो) मुख्यमंत्री हैं. जब किसी पार्टी में आपराधिक मानसिकता के लोग विधायक, सांसद और पार्टी के पदाधिकारी बनेंगे तो ऐसे में सरकार का नहीं, उनका ही राज चलेगा.
स्वामी ने पीएम मोदी की तारीफ की
स्वामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बेहतर पीएम हैं. उन्होंने कहा कि मोदी अगर जनता से किए हुए अपने वादे पूरे करते हैं तो उनका नाम बेहतर प्रधानमंत्री के रूप में शुमार होगा.