यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने पर मंगलवार को 'समाजवादी सुगंध' नाम से परफ्यूम लॉन्च किया. सीएम बोले, 'कई मौकों पर मैंने कहा है कि यूपी की नदियां समाजवादी हैं. हमारी नदियां किसी तरह का भेदभाव नहीं करती. इसी तरह 'समाजवादी सुगंध' सपा सरकार की एक कोशिश है.'
सीएम ने कहा, 'ये पार्टी के लोगों और जनता को एक साथ जोड़ेगा. समाजवाद का मैसेज बड़े लेवल पर फैलाएगा.'
चार आईकॉनिक जगहों को करेगा आईडेंटिफाई
अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी सुगंध परफ्यूम के चार अलग-अलग फ्लेवर यूपी के चार मशहूर जगहों से जुड़े हैं. ये समानता, उन्नति और कार्यकुशलता का मैसेज देगा और समाजवाद को फैलाएगा.' बता दें, अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सपा सरकार के चार साल पूरे होने पर यूपी में 10 से 15 मार्च तक समाजवादी दिवस मनाया गया.
सीएम हाउस में नहीं होगा इस्तेमाल
'समाजवादी सुगंध' का लिमिटेड एडिशन मार्केट में उतारा गया है. सीएम हाउस में इसका इस्तेमाल और डिस्ट्रिब्यूशन नहीं किया जा सकता. राज्य के मंत्री और अधिकारी भी इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
फ्रैगोमैट्रिक्स ग्लोबल के सीनियर परफ्यूम, पुनीत जैन ने बताया, 'चार स्पेशल परफ्यूम सीएम के लिए डिजाइन किए गए हैं. ये यूपी के चार आइकॉन; काशी के घाट, कन्नौज, ताज महल और लखनऊ के रूमी गेट को दिखाते हैं.'
परफ्यूम में क्या है
परफ्यूम में काशी के मंदिर के फूलों और अगरबत्ती की खुशबू है. कन्नौज के इत्र का इस्तेमाल किया गया है. लखनऊ के रूमी गेट के चमेली के फूलों की महक भी है.