भले ही दिल्ली की बसों में अभी सीसीटीवी ना लग पाई हो लेकिन नोएडा में अब सीसीटीवी युक्त बसे चलने लगी है बुधवार को जैसे ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से उद्धाटन किया नोएडा की सड़कों पर 50 हाईटेक बसें दौड़ पडी. नोएडा मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने नोएडा ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को एक बड़ी सौगात दी जिसके साथ ही 50लो फ्लोर सिटी बसें आज से सड़क पर उतर गई है. बेहद कम किराए पर अब आप नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक सफर कर सकते है.
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष यादव ने बताया कि इतने सारे फीचर्स वाली इस बस का किराया भी बेहद कम है,पूरी तरह वातानुकूलित इस बस का किराया 10 रूपये से 50 रूपये तक ही है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से इसे लांच किया. फिलहाल 50 बसें सड़क पर उतारी गई है आने वाले कुछ दिनों में 50 बसें और आ जाएंगी, इतना ही नहीं आने वाले कुछ दिनों में नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक के लिए मेट्रो और नोएडा से कालिंदी कुंज तक की मेट्रो शुरू हो जाएगी जिस से दिल्ली से सटे यह तो यह शहर और भी वेल कनेक्टेड हो जाएंगे.
इस बस में आपको मेट्रो के सफर जैसा अनुभव होगा, यें होंगी खासियतें
1. इस बस में सीसीटीवी कैमरे जो कि कंट्रोल रूम से कनेक्टेड है. यानी ड्राइवर से लेकर पैसेंजर्स तक सब की गतिविधि कंट्रोल रूम से सीधी देखी जा सकती है.
2. रियल टाइम gps ट्रैकिंग से पता चलता है कि बस कहां पर है, यानी बस इतनी ही स्पीड में चल रही है कौन सा अगला स्टॉप आने वाला है सबकुछ gps से ट्रैक होता रहता है.
3. बस में मेट्रो की तरह ही स्टॉप आने पर अनाउंसमेंट होता है, बस में led स्क्रीन लगी है जो अगला स्टॉप बताती है मेट्रो की तरह ही हर स्टॉप का अनाउंसमेंट होता है साथ ही स्टॉप के आसपास की चर्चित जगहों की खासियत भी बताई जाती है.
4. सेफ्टी के लिए हर सीट के पास पैनिक बटन है यानी अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी होती है तो वह अपनी सीट के पास के पेनिक बटन को दबा सकता है बटन दबाते ही सूचना कंट्रोल रूम और पुलिस रूम तक भी पहुंच जाती है.
5. दिव्यांगों के लिए इस बस में खास सहूलियत है दिव्यांगों को बस में चढ़ने में कोई परेशानी ना हो इसलिए यह बस खुद ही एक तरफ पूरी तरह से ही झुक जाती है जिससे दिव्यांग बस में आसानी से चढ़ सकते हैं.