समाजवादी पार्टी में सुलह की नाकाम होती कोशिशों के बीच खबर आई है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी अलग पार्टी बनाने पर विचार कर सकते हैं. अखिलेश खेमे के सूत्रों ने दावा किया है अखिलेश सपा से बाहर जाने और नई पार्टी बनाने के बारे में सोच सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अखिलेश के सपोर्टर और पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव हाल ही में दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले थे, जिसके बाद से अलग पार्टी को लेकर अटकलें शुरू हुई हैं.
अखिलेश समर्थकों ने किया दावा
अखिलेश खेमे के एक सदस्य ने कहा, 'ये आखिरी उपाय और दुखद फैसला होगा लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि अखिलेश यादव के अच्छे काम के दम पर नए संगठन के साथ हम जीत हासिल करेंगे और सत्ता में आएंगे. हमें समाजवादी विचारधारा के सच्चे उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाएगा.'
पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अटकलें तेज
अखिलेश की नई पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर भी अटकलें शुरू हो गई हैं. माना जा रहा कि इस संगठन का नाम प्रोग्रेसिव समाजवादी पार्टी जबकि चुनाव चिन्ह मोटरसाइकल हो सकता है.