scorecardresearch
 

डेंगू से निपटने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने दिए ये निर्देश

अखिलेश यादव ने जिलाधिकारियों को डेंगू रोग के उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव
मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और स्टाफ की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने पर बल देते हुए उन्होंने जीवन-रक्षक दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिलाधिकारियों को अस्पतालों की इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था की जांच के लिए औचक निरीक्षण करने को कहा है.

अखिलेश यादव ने जिलाधिकारियों को डेंगू रोग के उपचार के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेंगू के उपचार और बचाव के सम्बन्ध में कार्य योजना तैयार कर उसके अनुसार कार्रवाई करें. अखिलेश ने रोग से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किए जाने पर बल देते हुए कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जनपद में डेंगू रोग के सम्बन्ध में विशेष जन-जागरण अभियान संचालित करें.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा करते हुए अधिकारियों को सचेत किया कि इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement
Advertisement