scorecardresearch
 

कैराना-नूरपुर नतीजों पर अखिलेश बोले- हमने BJP को उसी के तरीके से हराया

कैराना लोकसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन और नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नईम उल हसन ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (File)
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (File)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित कैराना लोकसभा उपचुनाव और नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां दोनों सीटों पर विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. नतीजों के बाद समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

कैराना और नूरपुर के नतीजों पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बीजेपी को उसी के तरीके से मात दी है. यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि जब हम विकास की बात करते थे, तो वो सामाजिक बात करते थे. समाजवादी लोगों ने अब उन्हीं से सीख कर दलितों, किसानों के मुद्दे उठाए हैं. आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन और नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नईम उल हसन ने जीत दर्ज की है.

कैराना और नूरपुर के नतीजों पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भयंकर गर्मी के बावजूद भी लोगों ने घंटों लाइन में लगकर मतदान किया, मैं तमाम लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोशिश थी कि मुद्दों को बदल दिया जाए, लेकिन लोगों ने जनता को धोखे देने का जवाब दिया है. यहां के नतीजे देश की राजनीति के लिए एक बड़ा संदेश है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ईवीएम पर जो राय पहले थी वो राय आज भी है.

गन्ना किसानों के मुद्दे पर अखिलेश बोले कि सरकार के लोगों ने किसानों के मुद्दे पर धोखा दिया है, गन्ना की बेल्ट वाले किसानों को बीजेपी ने धोखा दिया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा अखिलेश ने ट्वीट के जरिए भी नतीजों पर टिप्पणी दी. उन्होंने कहा कि कैराना में सत्ताधारियों की हार उनकी अपनी ही प्रयोगशाला, देश को बांटने वाली उनकी राजनीति की हार है.

Advertisement
Advertisement