लखनऊ में मचे सियासी घमासान के बीच सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा इन दिनों मुलायम सिंह यादव के घर के भीतर सियासी दांव-पेंच की वजह बना हुआ है. अखिलेश यादव जहां अपनी सभाओं में पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे की हवा निकालने में जुटे हैं, वहीं मुलायम की छोटी बहू सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी की मुरीद बनी हुई हैं. जानकारों के मुताबिक, ये मुद्दा अब परिवार में एक दूसरे को पछाड़ने का हथियार भी बनता जा रहा है.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के साथ उनके सरकारी आवास में रहती हैं, जबकि अखिलेश यादव अपने पिता के ठीक बगल वाले सरकारी बंगले में. अखिलेश यूपी के सीएम हैं, तो अपर्णा महज लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार. दोनों के सियासी ताकत का कोई मुकाबला नहीं हो सकता, लेकिन अखिलेश यादव के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद मुलायम के घर से सर्जिकल स्ट्राइक के पक्ष में निकली आवाज कई कयासों को जन्म दे रही है.
आमने-सामने है मुलायम के दोनों बेटों का परिवार
क्या परिवार की कलह में अब दोनों बेटों का परिवार आमने-सामने हो रहा है? क्या अपर्णा अखिलेश की राजनीति के उलट अपनी राजनीति अलग लेकर चल रही हैं. 28 और 29 नवंबर को अपने सरकारी कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा था, 'मैं जानता हूं सर्जिकल स्ट्राइक क्या है. ऐसी स्ट्राइक हर सरकार में होती रही है, इसमें कुछ भी नया नहीं है. अखिलेश दरअसल, यूपी चुनाव को जज्बाती मुद्दों की जगह विकास के मुद्दे पर लाना जाहते हैं, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक पर अखिलेश के दो स्ट्राइक के बाद मुलायम सिंह की दूसरी बहू सामने आई और बीजेपी के पहले खुद ही सर्जिकल स्ट्राइक पर न सिर्फ तारीफ कर डाली, बल्कि ये कह दिया कि अगर हमले नहीं रूके, तो आगे भी ऐसे स्ट्राइक होंगे.
कहीं अपर्णा यादव का बयान परिवार में मचे घमासान का असर तो नहीं
दरअसल, अपर्णा यादव के इस बयान को अखिलेश यादव के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि ये परिवार में मचे घमासान का ही असर है कि अखिलेश यादव के मुकाबले में अपर्णा सामने आ रही हैं. वैसे अपर्णा पहले से ही पीएम मोदी की मुरीद रही है और पहले भी प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुकी हैं. दशहरे कि दिन अपर्णा यादव अकेली मुलायम परिवार की सदस्य थी, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी इससे पहले भी स्वच्छ भारत अभियान में वो मोदी की खुलकर तारीफ कर चुकी हैं.
क्या कहती है बीजेपी
बीजेपी के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक कहते हैं, 'मुलायम परिवार के अलग-अलग लोग समय-समय पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं. अपर्णा यादव ने अगर सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ की है, तो इसे अलग रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने वहीं किया जो हर भारतवासी कर रहा है. वो समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं और हमारी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. ऐसे में उनका बयान पार्टी के लिए कोई मायने नहीं रखता.