केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हल्ला बोल 9 अगस्त से शुरू होगा. फैज़ाबाद से अखिलेश यादव देश बनाओ देश बचाओ रैली शुरू करेंगे. इसी दिन पूरे प्रदेश में सभी बड़े नेता जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करेंगे और हर जिले में कोई न कोई बड़ा नेता इस आंदोलन में शिरकत करेगा.
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक 9 अगस्त 2017 को समाजवादी पार्टी अगस्त क्रांति दिवस पर 'देश बचाओ-देश बनाओ' के रूप में मनायेगी. भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं सांप्रदायिक राजनीति के विरूद्ध जनपद मुख्यालयों पर पूरे प्रदेश में 9 अगस्त को जनसभा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तौर-तरीके से असहमति की आवाज दबाई जा रही है. बीजेपी राज में किसान तबाह हैं और महिलायें असुरक्षित हैं. छात्रों-नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अगस्त क्रांति दिवस पर जनता की आवाज पुरजोर ढंग से उठाई जाएगी.
सत्ता से हटने के बाद अखिलेश यादव की योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन की शुरुआत है. जिसे पार्टी ने और धार देने का मन बनाया है. पिछले दो महीने में अखिलेश ने बंद कमरे में रणनीति बनाई, पार्टी की कमियों से रूबरू हुए और अब आंदोलन की शुरुआत करेंगे. उम्मीद की जा रही है है कि सितम्बर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने तक अखिलेश का ये कार्यक्रम चलेगा.