उत्तर प्रदेश का चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, सोमवार को सातवें चरण के प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है. जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो पर हमला करते हुए कहा कि अब प्रधानमंत्री वाराणसी में शो ही करते रहेंगे, विदेश जाना छोड़ देंगे. अखिलेश बोले कि पीएम का दिल्ली में कम दिल लग रहा है, मोदी चाहें तो हमसे कुर्सी बदल लें. अखिलेश बोले कि बीजेपी वालों से सावधान रहने की जरुरत है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि मोदी बताएं अगर सैनिकों के
लिए उन्होंने कुछ किया हो तो. शहीद परिवार की कभी मदद की हो तो.
जानें कहां हैं अखिलेश की सभा -
- स्वामी विवेकानंद कालेज, मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र
- अरुआवां, मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र
- श्रीकृष्ण इंटर कालेज, मल्हनी विधानसभा क्षेत्र
- कड़ेरेपुर, बदलापुर विधानसभा क्षेत्र
- गजराज इंटर कालेज , शाहगंज विधानसभा क्षेत्र
- जफराबाद विधानसभा क्षेत्र
- केराकत विधानसभा क्षेत्र
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनावों के सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल की 40 सीटों पर मतदान होना है, यह मतदान 8 मार्च को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिछले दो दिनों से वाराणसी में ही है, उन्होंने लगातार दो दिनों में दो रोड शो किये.