scorecardresearch
 

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को सूबे में बाढ़ व भारी वर्षा से प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह तय करने के निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में लोगों का नुकसान न होने पाए.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को सूबे में बाढ़ व भारी वर्षा से प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में यह तय करने के निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में लोगों का नुकसान न होने पाए.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के सभी जनपदों को राहत और बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए हैं. अखिलेश यादव ने खासतौर पर लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर तथा शामली जनपदों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है, इसलिए जिला प्रशासन विशेष रूप से नदियों के जलस्तर और बांधों की सुरक्षा पर ध्यान दे.

उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि सभी जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी समय रहते बचाव के इंतजाम कर लें.

Advertisement
Advertisement