scorecardresearch
 

13 बाढ़ग्रस्त जिलों को मिले 50-50 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के 13 बाढ़ग्रस्त जिलों में से प्रत्येक को बाढ़ राहत कार्य के लिए 50-50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के 13 बाढ़ग्रस्त जिलों में से प्रत्येक को बाढ़ राहत कार्य के लिए 50-50 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई गयी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश जिलाधिकारियों को पहले ही दिये जा चुके हैं.

अखिलेश ने जोर देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में जनहानि न होने पाये. उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था कर ली गयी है और जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि वह बाढ़ से निपटने की सारी तैयारी समय रहते कर लें.

Advertisement
Advertisement