scorecardresearch
 

पत्रकार की हत्‍या पर बोले अखिलेश यादव- उत्तम प्रदेश की जगह अब UP बना हत्या प्रदेश

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पहले उत्तम प्रदेश था लेकिन अब हत्या प्रदेश बन गया है.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है. यूपी के सहारनपुर में हुई पत्रकार की हत्‍या के मामले में अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साध. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि यूपी पहले उत्तम प्रदेश था लेकिन अब हत्या प्रदेश बन गया है. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, यूपी में लूटपाट और हत्याओं के मामले बढ़ रहे हैं. आखिर कानून व्‍यवस्‍था कहां है. उत्तर प्रदेश जो उत्तम प्रदेश कहलाया जाना चाहिए था आज 'हत्या प्रदेश' कहा जा रहा है.

सपा अध्यक्ष ने कहा, यह सरकार आखिर किस नीति पर काम कर रही है कि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, अब सरकार बताए कि इस समिट से कितने बेरोजगारों को रोजगार मिला. सरकार को जवाब देना चाहिए कि लोगों की नौकरियां क्यों जा रही हैं? ऑटोमोबाइल सेक्टर का बुरा हाल क्यों है?

Advertisement

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पत्रकार की हत्या के मामले पर ट्वीट कर कहा, 'अब आप इस व्यवस्था को क्या कहेंगे जहां हर दिन गोली चलाकर सरेआम हत्याओं का दौर जारी है. अपराधों को रोकने की जिम्मेदारी वाले लोग लीपापोती में जुटे हैं और यूपी तो अपराधयुक्त है ही!'

बता दें कि सहारनपुर में एक अखबार के पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष को रविवार को महिपाल नामक व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement