scorecardresearch
 

यूपी पुलिस बेहतर काम कर रही है: अखिलेश यादव

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पुलिस महकमे का बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों की तारीफ की. अखिलेश यादव ने कहा-पुलिस महकमे के लोग मुश्किल हालत में भी बेहतर काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को पुलिस महकमे का बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों की तारीफ की. अखिलेश यादव ने कहा-पुलिस महकमे के लोग मुश्किल हालत में भी बेहतर काम कर रहे हैं.

Advertisement

पुलिस के लोगों को सबसे ज्यादा धमकी मिलती हैं. मीडिया के लोग भी पुलिस को धमकी देने में पीछे नहीं रहते. अपने सरकारी आवास पर पुलिस महकमे को 1056 गाड़ियां सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा ये गाड़ियां महकमे को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए दी जा रही हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि महकमे में तेजी आने और कानून व्यवस्था बेहतर होने का पूरा भरोसा है. सीएम ने कहा कि एक साजिश के तहत सरकार को बदनाम किया जा रहा है. हम हर काम में आगे हैं लेकिन प्रचार में थोड़ा पीछे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा बंदायू की बात पुरानी हो गई और भी बातें और घटनाये हैं. एक-दो तस्वीर नहीं हमने तीन-तीन तस्वीरें टीवी पर देखी हैं. यह पुलिस और राजनीति करने वालों का दुर्भाग्य है. अच्छा काम दिखाई नही देता बुरा काम का प्रचार ज्यादा होता है.

Advertisement

पुलिस ने क्या सब बुरे कार्य किए हैं. ऐसा कोई कह सकता है कि ट्रैफिक में पकड़े जाते हैं या हेलमेट नहीं पहनते हैं. पुलिस के लोगों को थाने में किन परिस्थितियों मे काम करना पड़ता होगा. मैं समझता हूं कि पुलिस के लोग सबसे कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं. हम आपको खाना मिल जाता है जवानों को कब खाना मिल पाता है. सिपाही और वर्दी का डर आज भी है. ऐसा डर दिखाई देना चाहिए कि अपराधी भागें और आम लोग सम्मान करें.

कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा यूपी में अपराध रोकने के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सराहनीय काम किया है. यूपी के वर्तमान डीजीपी एके जैन ने कहा कि यूपी पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रीय तमाम माफिया गिरहों पर रोक लगाने में सफलता पाई है. कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement