scorecardresearch
 

'ये कानपुर है, यहां खड़ी गाड़ी पलट जाती है...' इरफान सोलंकी के मामले में पुलिस पर बरसे सपा के विधायक

कानपुर के चर्चित सपा विधायक इरफान सोलंकी इस बार कानपुर पुलिस के घेरे में आ गए हैं. इरफान और उनके भाई पर पड़ोसी महिला ने घर जलाने का आरोप लगाया है. इसी केस में सपा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए डेलीगेशन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी
समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी

यूपी के कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले में अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए डेलीगेशन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. डेलीगेशन ने बीजेपी सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर कटाक्ष किए. कहा कि इरफान के घर पर दबिश मारने गए पुलिसवाले नशे में थे. जिनकी जांच कर कारर्वाई की जानी चाहिए.

Advertisement

पुलिसवालों पर अभद्रता का आरोप

डेलीगेशन ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार के मंत्री कोर्ट से फाइल लेकर भाग जाते हैं पर कोई कार्रवाई नहीं होती. वहीं, सपा विधायक इरफान पर एक महिला केवल आरोप लगाती है और तुरंत एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनके घर पर हमला करने पहुंच जाती है. आरोप है कि 25 गाड़ियों से पहुंची पुलिस गेट फांद कर कमरों में घुसी. इसके बाद घरवालों से बदतमीजी की. इतना ही नहीं गाड़ियां और ड्राइवर अपने साथ लेकर चली गई. जब विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या सुरक्षित होगी.

यहां खड़ी गाड़ी पलट जाती है

11 सदस्य डेलीगेशन ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर मांग की है कि नशे की हालत में इरफान के घर दबिश देने गए पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. विधायक के सरेंडर करने के सवाल पर कहा कि ये कानपुर है, यहां खड़ी गाड़ी पलट जाती है. उस दिन भी गाड़ी पलट सकती थी. विधायक के साथ अनहोनी हो सकती थी इसलिए उन्होंने अपनी जान बचाई है. कोई गलत काम नहीं किया है.

Advertisement

एकतरफा कार्रवाई हुई तो सदन में उठेगा मुद्दा

डेलीगेशन के अध्यक्ष और विधानसभा में सपा के सचेतक मनोज दुबे का कहना है, "अगर इस मामले में जांच नहीं हुई और एकतरफा कार्रवाई हुई तो यह मुद्दा सदन में उठाएंगे". उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने उचित कार्रवाई करने और तीन अफसरों की कमेटी से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर पड़ोसी महिला ने घर जलाने की एफआईआरदर्ज कराई है. इस प्लाट पर कब्जे को लेकर सपा विधायक के भाई और महिला के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है. पहले भी दोनों पक्षों में कई बार मारपीट हो चुकी थी. 

 

Advertisement
Advertisement