उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कार में रखा गया गिलास का पानी, कार के तेज चलने के बावजूद गिरता नहीं है. इस वीडियो को 1100 से अधिक बार रिट्वीट किया गया है. असल में अखिलेश यादव इस वीडियो से ये दिखाना चाहते हैं कि उन्होंने कितना शानदार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनवाया है.
यह वीडियो उत्तर प्रदेश सरकार के राइडिंग क्वालिटी टेस्ट का हिस्सा है. अखिलेश ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा- गिलास में रखे हुए पानी को देखिए. ट्विटर पर इस वीडियो पर अखिलेश यादव को काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. कई लोगों ने बेहतरीन सड़क बनाने के लिए उनकी तारीफ की है. एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि इस हाईवे के सामने अमेरिका, कनाडा, दुबई, लंदन सब फेल हो गए! हालांकि, कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं और उनका कहना है कि अखिलेश कार में पानी देखने को कह रहे हैं, लेकिन किसानों का पानी उन्होंने रोक दिया है.
Riding quality test done by the UP Government on the completed portions of the Agra Lucknow expressway. Watch the water in the glass. pic.twitter.com/wutia6oFne
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 8, 2016