scorecardresearch
 

UP: सपा प्रमुख अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, पूछा- बजट में स्मार्ट सिटीज़ का जिक्र क्यों नहीं?

अखिलेश यादव ने पूछा कि इस बजट में किसी भी तरह के स्मॉर्ट सिटीज़ को तैयार होने की बात क्यों नहीं की गयी ? इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर दिये जाने की बात करते हैं, पर इस मुश्किल वक्त में तमाम वायदे किये गये पर आपको पता है कि अभी भी वेंटिलेटर डब्बे में बंद हैं.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव
  • अखिलेश ने पूछा बजट में स्मार्ट सिटीज़ का जिक्र क्यों नहीं?
  • अस्पतालों में वेंटिलेटर्स को लेकर भी बरसे अखिलेश

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सूबे की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने स्मार्ट सिटीज़ को लेकर सवाल उठाए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूछा कि उत्तर प्रदेश के इस साल के बजट में स्मार्ट सिटीज़ तैयार करने का जिक्र क्यों नहीं है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने पूछा कि इस बजट में किसी भी तरह के स्मॉर्ट  सिटीज़ को तैयार होने की बात क्यों नहीं की गयी ? इसके अलावा उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर दिये जाने की बात करते हैं पर इस मुश्किल वक्त में तमाम वायदे किये गये पर आपको पता है कि अभी भी वेंटिलेटर डब्बे में बंद हैं.

इसके अलावा अखिलेश यादव ने ट्विटर पर केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''आज जिस प्रकार भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला घोंट रही है, इससे दिखता है कि लोगों को डराकर राजनीति करने वाली भाजपा ख़ुद डरी हुई है. चाहे एक ट्वीट पर गिरफ़्तारी की बात हो या फिर मनोरंजन के नाम पर बनी कोई वेबसीरीज़, महिलाओं को कमज़ोर समझकर भाजपा उन पर मुक़दमे ठोक रही है.''

Advertisement

बता दें कि बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. बजट में योगी सरकार ने 27,598 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का एलान किया है. बजट में अयोध्या के विकास के लिए 140 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया था कि कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं, जबकि आयुष्मान भारत के लिए 13 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं. उन्होंने बताया था कि प्रदेश के PPP मॉडल से मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement