उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर हमलावर रही समाजवादी पार्टी ने अब युवा और छात्रों के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मांग की है कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों और अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए समय सीमा निर्धारित करे और इसके लिए यूथ चार्टर जारी करे.
सपा सुप्रीमो ने कहा है कि युवाओं के गुस्से के तूफान से भारतीय जनता पार्टी के झूठे दावों के तंबू उखड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के लोग जवान आक्रोश से बचने के लिए मुंह छिपाए बैठे हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने एक और ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला.
युवाओं के ग़ुस्से के तूफ़ान से भाजपा के झूठे दावों के तम्बू उखड़ गये हैं. आज भाजपाई जवां आक्रोश से बचने के लिए मुँह छिपाए बैठे हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2020
सपा की माँग है कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों व अभ्यर्थियों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान हेतु ‘यूथ-चार्टर’ जारी करे. #YouthCharter pic.twitter.com/YJgJvhrKvR
अखिलेश यादव ने कहा है कि आज देशभर के युवाओं ने युवा और छात्र विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुटता की थाली पीटकर दिखा दिया है कि देश की आम जनता में भाजपा के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने साथ ही भाजपा को निष्ठुर बताते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी आज नैतिक रूप से शर्मिंदा हैं.
आज देशभर के युवाओं ने ‘युवा व छात्र विरोधी भाजपा सरकार’ के ख़िलाफ़ एकजुटता की थाली पीटकर दर्शा दिया है कि देश की आम जनता के बीच भाजपा के विरूद्ध जनाक्रोश चरम पर है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 5, 2020
भाजपा की निष्ठुरता देखकर भाजपा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भी आज नैतिक रूप से शर्मिंदा हैं.#5Baje5Minutes
सपा सुप्रीमो ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है. इस तस्वीर में कुछ युवा थाली पीटते नजर आ रहे हैं. अखिलेश ने यह ट्वीट '#5Baje5Minutes' हैशटैग के साथ किया है.