scorecardresearch
 

'योगी सरकार हटेगी और योग्य सरकार आएगी', अखिलेश यादव ने साधा BJP पर निशाना

रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव ने आजतक से कहा कि पहले भी रायबरेली में सपा के फेवर में फैसले हुए थे और अब भी होंगे. इस बार बदलाव हो रहा है और लोग सपा के साथ आ रहे हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश यादव ने कांग्रेस रैली पर दिया बयान
  • 'समाजवादी रामराज्य नहीं ला सकता है' पर अखिलेश का जवाब

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही वोटर्स को लुभाने के लिए अपने दांव चलना शुरू कर दिए हैं. इसी बीच अखिलेश की चाचा शिवपाल यादव के साथ सोशल मीडिया पर आई तस्वीर से सियासी हलचल तेज हो गई. माना जाने लगा कि इस बार के चुनाव में चाचा-भतीजा साथ आने वाले हैं. ऐसे में अखिलेश ने आजतक के साथ ख़ास बातचीत की. 

Advertisement

रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव ने आजतक से कहा कि पहले भी रायबरेली में सपा के फेवर में फैसले हुए थे और अब भी होंगे. वहीं अमेठी में राहुल-प्रियंका पर अखिलेश ने कहा कि चुनाव आ गया है, हर पार्टी के लोग कहीं न कही रहेंगे. अगर एक ही जगह कार्यक्रम हो रहे हैं तो हर कोई एक जगह हो सकता है. पर इस बार बदलाव हो रहा है और लोग सपा के साथ आ रहे हैं.

इसके अलावा चाचा शिवपाल के साथ गठबंधन की चर्चा को लेकर अखिलेश ने कहा कि जब सीटों की बात हो जाती है तब गठबंधन होता है. हमारी बात चल रही थी, बस सीटों को लेकर बात थी. वहीं अमित शाह की रैली पर अखिलेश ने कहा कि जिन लोगों ने प्रदर्शन किया है सरकार को सोचना चाहिए आखिर ये लोग इतने दिनों से क्यों अपमानित हो रहे हैं?

Advertisement

सीएम योगी के 'समाजवादी रामराज्य नहीं ला सकता है' बयान पर अखिलेश न कहा कि सीएम ने संविधान नहीं पढ़ा है. जो राम राज्य की बात करते हैं बिना समाजवादी के रामराज्य नहीं हो सकता. इसके अलावा अखिलेश ने पीएम के दौरों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस बार योगी सरकार हटेगी और योग्य सरकार आएगी. शफीकुर बर्क के बयान पर उन्होंने कहा कि वह बुजुर्ग हैं और प्रेस के व्यक्ति जाते हैं और कुरेदते हैं. सपा ने हमेशा महिलाओं के हित में बात की है और उनके लिए योजनाएं भी लाए हैं.


 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement