scorecardresearch
 

अलीगढ़ मर्डर: अखिलेश यादव बोले- बीजेपी राज में बच्चियां तक सलामत नहीं

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है. दहशत, भय और असुरक्षा की भावना से समाज का हर वर्ग चपेट में है.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-ट्विटर)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-ट्विटर)

Advertisement

अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस केस में पांच पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है. दहशत, भय और असुरक्षा की भावना से समाज का हर वर्ग चपेट में है. बीजेपी राज में बच्चियां तक सलामत नहीं. उनके साथ हैवानियत की घटनाओं पर सरकारी रूख संवेदनहीन ही दिखाई देता है. जनता में इससे भारी असंतोष और आक्रोश है.

अखिलेश ने कहा कि अलीगढ़ में जिस तरह ढाई साल की बेटी से नृशंस व्यवहार और हत्या की गई वह दिल दहलाने वाली घटना है. 30 मई से बच्ची लापता थी और 2 जून 2019 को उसकी क्षत विक्षत लाश कूड़े के ढेर पर मिली. पुलिस का पहले दिनो से ही लापरवाह रवैया इस मामले में नितांत निंदनीय रहा है. सरकार की गैर जिम्मेदारी की यह पराकाष्ठा.

Advertisement

कार्रवाई की मांग करते हुए अखिलेश ने कहा कि इस अमानवीय और घृणास्पद घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री को इस कांड का संज्ञान लेकर निष्क्रिय पुलिस अफसरों को भी दंडित करना चाहिए था, लेकिन अभी तक कड़ी कार्यवाही का न होना दुःखद है.

अखिलेश ने कहा कि जेल में बंद रेप के आरोपी से बीजेपी के सांसद मिलने जाते हैं. डीजीपी साहब के घर के बाहर से अपहरण हो जाते हैं. अलीगढ़ में चार दिन तक बच्ची की तलाश में जुटी नाकाम पुलिस हाथों में लाश लेकर आती है. ये तस्वीर है यूपी में व्याप्त जंगलराज की.

Advertisement
Advertisement