scorecardresearch
 

अखिलेश ने उड़ाया राहुल का मजाक, कहा- कम से कम हम तो एक-दूसरे को नेता कहें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को इशारों-इशारों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. मौका था लखनऊ में शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का, लेकिन इस मौके पर अखिलेश ने राहुल पर हमला बोल दिया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को इशारों-इशारों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाया. मौका था लखनऊ में शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम का, लेकिन इस मौके पर अखिलेश ने राहुल पर हमला बोल दिया.

अब तक एक दूसरे को 'अच्छा लड़का' कहने को नजदीकी, संभावित चुनावी गठबंधन बताने वाले जानकारों पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी बात को जानकार लोग भी समझ ही नहीं पाए. अखिलेश ने अपनी बात को समझाते हुए कहा कि 'लोग न जाने हम लोगों को क्या क्या बोलते हैं लेकिन इसी बहाने कम से कम हम दोनों एक दूसरे को नेता बोल ही सकते हैं.

बिना राहुल गांधी का नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा, 'उन्होंने अच्छा लड़का बोला तो मैंने भी इस मौका का फायदा उठाकर उन्हें भी अच्छा लड़का बोल दिया, और जानकार इसे नहीं समझ पाए. अरे भई कम से कम हम दूसरे को तो नेता बोलें क्योंकि दुनिया न जाने क्या-क्या बोलती है.'

Advertisement

करीब आने की अफवाह को किया दूर
अच्छा नेता बोलने की बात को अखिलेश यादव को समझाना पड़ा क्योंकि अब तक इसके यही मायने निकाले जा रहे थे कि दोनों चुनावों के पहले नजदीक आ रहे हैं और जनता का मूड भांपते हुए ये गठबंधन के लिए एक दूसरे को साधने की शुरुआत है. रविवार को जब अखिलेश यादव ने अपने मायने समझाए तो हॉल में ठहाका गूंज पड़ा.

दोबारा समाजवादी सरकार बननी चाहिए
अखिलेश यादव ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा जितना काम उन्होंने किया है ऐसे में कम से कम दोबारा समाजवादी सरकार बननी चाहिए.

कानून व्यवस्था में जल्द होगी बड़ी पहल
इसी मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर उनकी सरकार पर लगातार तोहमत लग रहे हैं लेकिन जल्द ही उनकी सरकार एक नया बदलाव करने जा रही है, जिस तरह एक टोल फ्री नंबर पर एंबुलेंस घर पंहुचती है वैसे ही जल्द ऐसे ही टोल फ्री नंबर पर पुलिस भी तुंरत पंहुचेगी, वो भी बिना किसी एफआईआर के.

खुद को महसूस करता हूं छात्र
अखिलेश ने कहा कि काम के दौरान वो सीखने पर जोर देते हैं. उन्होंने कहा, 'प्रोफेसर मुझे छात्र कहते हैं तो मैं अब भी खुद को छात्र ही मानता हूं और सरकार चलाते हुए लगातार एक छात्र की भांति सीख रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement