अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मायावती का नया नाम दे दिया. पत्रकारों के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने मायावती पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो उन्हें बुआ बुलाते थे लेकिन उन्हें बुआ कहना अच्छा नहीं लगता इसलिए वे उन्हें अब पत्थर वाली सरकार कहते हैं.
माया को नहीं भाता अखिलेश का बुआ बुलाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार मायावती के लिए नया नाम, 'पत्थर वाली सरकार' उछाला है. ये नाम इसलिए क्योंकि मायावती को अखिलेश का बुआ कहना पसंद नहीं है और मायावती सार्वजिनक तौर पर उन्हें ऐसा कहने से मना कर चुकी हैं.
अखिलेश यादव शुक्रवार को देशभर से आए प्रेस यूनियन के कार्यक्रम में लखनऊ में बोल रहे थे. अखिलेश यादव ने पांच साल के दौरान उनके कार्यकाल में हुए विकास पर कहा कि 'जनेश्वर मिश्र पार्क देश का सबसे बड़ा शानदार पार्क है लेकिन उनके वक्त में क्या हुआ जिन्हें मैं बुआ कहता था, उन्हें मेरा बुआ कहना पसंद नहीं आया, इसलिए मैं उन्हे 'पत्थर की सरकार' कहता हूं.'
सत्ता में आने पर देंगे स्मार्टफोन
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया है. इस बार भी अगर सत्ता में आए तो सभी को स्मार्टफोन देंगे, क्योंकि हर हाथ मे स्मार्टफोन होगा तो सरकार सीधे तौर पर लोगों से जुड़ी रहेगी. ये स्मार्टफोन सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करेगा.
औरंगजेब कहने पर नाराज हुए अखिलेश
अखिलेश यादव ने देशभर से आए पुराने पत्रकारों को सम्मानित किया, पत्रकारों के लिए दी सुविधाओं का भी जिक्र किया लेकिन एक अखबार में उन्हें औरंगजेब लिखने पर अखिलेश नाराज दिखे. अखिलेश ने कहा कि एक अखबार ने उन्हे औरंगजेब लिखा है लेकिन उन्होंने कभी तलवार तो निकाली नहीं. अखिलेश यादव ने अपने अपनी पार्टी पर भी चुटकी ली और कहा कि पिछले दिनों लखनऊ काफी चर्चा में रहा और सिर्फ समाजवादियों की वजह से ही चर्चा में रहा.