scorecardresearch
 

अखिलेश यादव बोले- समाजवादी पार्टी के साथ हाथ भी है और हाथी भी

अखिलेश ने कहा कि हमारे साथ हाथ भी है हाथी भी. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, आरएलडी, निषाद पार्टी समेत कई छोटे बड़े दल खड़े हैं. हम आने वाले चुनाव में साथ लड़ेंगे. हमारा विचारों का संगम है. बीजेपी के खिलाफ अस्तित्व खत्म होने का सवाल ही नहीं उठता. क्योंकि कैराना, गोरखपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर बीजेपी को चुनाव हराया था.

Advertisement
X
अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के रुख पर खुलकर बात की. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कहा कि चुनाव केवल समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी संविधान बचाने के लिए साथ आई है. हम अकेले नहीं लड़ रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे साथ हाथ भी है हाथी भी. आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, आरएलडी, निषाद पार्टी समेत कई छोटे बड़े दल खड़े हैं. हम आने वाले चुनाव में साथ लड़ेंगे. हमारा विचारों का संगम है. बीजेपी के खिलाफ अस्तित्व खत्म होने का सवाल ही नहीं उठता. क्योंकि कैराना, गोरखपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर बीजेपी को चुनाव हराया था.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को हाथ भी पसंद है और हाथी भी. इसलिए हम बीजेपी से कह रहे हैं कि जितना जोर वो यूपी में सीट जीतने पर लगा रहे हैं, उतना एमपी, झारखंड, राजस्थान में लगाते तो शायद ज्यादा सीटें जीतते.

Advertisement

ये भी पढ़ें: यूपी के मुख्यमंत्री एक बाबा हैं, उनके आशीर्वाद से हम जीतेंगे: अखिलेश यादव

अखिलेश बोले- सपा-बसपा विचारों का संगम...

बीजेपी को हारने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम संविधान की लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारे विचार मिलते हैं इसलिए हम साथ खड़े हैं. यह विचारों का संगम है ना कि राजनीति के फायदे के लिए. यदि आप पहले भी देखें तो राम मनोहर लोहिया, भीम राव आंबेडकर साथ लड़ना चाहते थे.

अखिलेश बोले- देश में कई दशकों से गठबंधन की सरकार, इसे मिलावट क्यों कहना...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महागठबंधन को महामिलावट कहने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी तमिलनाडु से नॉर्थईस्ट तक जो गठबंधन कर रही है. वह भी मिलावट है. तमिलनाडु में तो उनका चुनाव में क्या हश्र हुआ वो तो सब ही जानते हैं. देश में कई दशकों से गठबंधन की सरकारें चल रही हैं. गठबंधन करना गलत नहीं है.

Advertisement
Advertisement