उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश और देश में लोग बहुत तकलीफ में हैं. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने चारों तरफ से घेर लिया है. लोग परेशान हैं, पर जिम्मेदार लोग चुनाव प्रचार में बाहर घूम रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा पूर्व सांसद व नामचीन उद्योगपति श्यामाचरण गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कि हमारे बीच नहीं रहे. इसका बेहद दुख है. कोरोना ने सब तरफ से घेर लिया है. वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग बीमार हो रहे हैं. सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है. आंकड़े छुपाकर सरकार वाहवाही करवा रही है. कोरोना वैक्सीन की जगह रैबीज लगा दी जाती है. जिम्मेदार लोग बाहर घूम रहे हैं.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ऑडियो को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में जितनी लोकप्रिय ममता बनर्जी हैं, वहां उतना लोकप्रिय कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल के चुनाव में ये देखने को मिल गया है कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी स्तर पर जाकर चुनाव लड़ सकती है.
ये उत्सव और प्रचार की चल रही सरकार
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अकसर ये कहा जाता था कि दो इंजन की सरकार चल रही है, लेकिन अब तो उत्सव और प्रचार की सरकार चल रही है. क्या ताली थाली से सब संभव हो गया. अखिलेश यादव ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया और भीम राव अम्बेडकर एक साथ मिलकर काम करना चाहते थे, पर स्थितियां नहीं बन पाईं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा भीम राव अम्बेडकर के मानने वाले लोगों को गले लगा रही थी, तो उससे भजापा और कांग्रेस को क्या समस्या है.
वहीं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद है न्यायालय से न्याय मिलेगा. वहीं ज्ञानवापी प्रकरण पर अखिलेश यादव ने कहा कि लगता है यूपी में चुनाव के कम दिन बचे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा में कोई भी जुड़ना चाहेगा, तो सपा उसका स्वागत करेगी.