scorecardresearch
 

जब बच्चे ने अखिलेश यादव को बताया राहुल गांधी, विधानसभा में किस्सा सुन सीएम योगी भी हंसने लगे

अखिलेश यादव ने बताया कि वे हमेशा यूपी के सरकारी स्कूलों में जाते रहते हैं. वे जब सीएम थे, तब भी स्कूल में जाते थे. उन्होंने कहा, मैं अपनी भी कमी जानता हूं. अखिलेश ने कहा, जब मैं एक स्कूल में गया और एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचान गए. उसने कहा, हां पहचान गया. मैंने पूछा कौन हूं मैं. उसने जवाब दिया, आप राहुल गांधी हैं. अखिलेश का ये किस्सा सुनकर सीएम योगी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्य हंसने लगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और सीएम योगी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव और सीएम योगी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना
  • अखिलेश बोले- शिक्षा के मामले में नीचे से चौथे नंबर पर यूपी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपना संबोधन दिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान एक स्कूल का ऐसा वाकया बताया, जिसे सुनकर सिर्फ बाकी विधायक ही नहीं बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी हंसने लगे. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने बताया कि वे हमेशा यूपी के सरकारी स्कूलों में जाते रहते हैं. वे जब सीएम थे, तब भी स्कूल में जाते थे. उन्होंने कहा, मैं अपनी भी कमी जानता हूं. अखिलेश ने कहा, जब मैं एक स्कूल में गया और एक बच्चे से पूछा कि मुझे पहचान गए. उसने कहा, हां पहचान गया. मैंने पूछा कौन हूं मैं. उसने जवाब दिया, आप राहुल गांधी हैं. अखिलेश का ये किस्सा सुनकर सीएम योगी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्य हंसने लगे. 

इस पर अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा, बीजेपी नेताओं को इस बात की चिंता नहीं है कि यूपी शिक्षा के मामले में नीचे से चौथे नंबर पर है. लेकिन इन्हें खुशी इस बात की है कि मैंने कांग्रेस के नेता का नाम ले लिया. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने एक बार फिर कहा कि ये बजट नहीं बटवारा है. उन्होंने सदन में कहा कि यूपी में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं, ईज ऑफ डूइंग क्राइम हो रहा है, जो NCRB के आंकड़े बताते हैं. यूपी की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी अखिलेश यादव ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, हम जो आंकड़े पढ़ते हैं, नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी शिक्षा सूचकांक के मामले में नीचे से चौथे नंबर पर है. 

अयोध्या एयरपोर्ट पर ध्यान दें योगी

उन्होंने कहा कि नेता सदन (सीएम योगी) अपना पूरा ध्यान अयोध्या एयरपोर्ट पर दें, जल्दी बनवाए जो अभी तक अधूरा है. उन्होंने योगी सरकार से सवाल पूछा कि पिछले इन्वेस्टमेंट मीट के तहत 4.68 लाख करोड़ के एमओयू के बाद कहां इन्वेस्ट हुआ? क्या विभागों की इतना बजट खर्च करने की क्षमता है? बजट तो बहुत दिखाया है पर खर्च कैसे होगा?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, नर्स, वार्डबॉय की कमी है, करोड़ों की दवाई एक्सपायर, हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट की हालत खराब है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अगर सपा के काम को हटा दें तो भी सरकार ने क्या किया है, कोई नया काम नहीं हुआ. अखिलेश ने कहा कि पिछली सरकार ने लैपटॉप दिए, इसलिए आप लैपटॉप नहीं दे सकते इसलिए टेबलेट बांट रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement