पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूपी की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. इस शिलान्यास के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसा. अखिलेश ने अपनी सरकार के वक्त जारी 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' के विज्ञापन को ट्वीट करते हुए लिखा- 'भाजपा की कमजोर याददाश्त को समर्पित. साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि 'क्या तुम्हें याद है.' बता दें, अखिलेश का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उनकी सरकार की योजना है, जिसका शिलान्यास पीएम मोदी कर रहे हैं.
बता दें, शिलान्यास से पहले अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसमें उन्होंने कहा, 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' का शिलान्यास पहले ही हो चुका है. बीजेपी अब समाजवादी शब्द को हटाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नाम पर उद्धाटन कर रही है. प्रदेश में आज सपा की सरकार होती तो ये एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया होता.
भाजपा की कमज़ोर याददाश्त को समर्पित! #KyaTumheYaadHai #KaamBoltaHai pic.twitter.com/rJQb0Vd9mQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 14, 2018
उन्होंने कहा कि इस पूर्वांचल एक्सप्रेस की मूलभूत तैयारियां समाजवादी पार्टी की सरकार ने की थी. तकनीकी रूप से भी हमारी सोच थी. ये पूरा एक्सप्रेसवे सामजवादियों का दिया हुआ है. इस हाइवे का टेंडर भी हमने किया. इसमें से समाजवादी नाम निकालकर फीता काट रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कह रही है कि एक्सप्रेसवे को वे बहुत सस्ता बना रहे हैं. ये झूठ बोल रहे हैं और धोखा दे रहे हैं. हम 6 लेन का विस्तार करके 8 लेन बनाना चाहते थे, लेकिन इन्होंने 6 लेन पर फिक्स कर दिया. सड़क की रोशनी खत्म कर दी. इतना ही नहीं नागरिक सुविधाओं को भी खत्म कर दिया गया. अखिलेश ने कहा कि सस्ता बनाने के चक्कर में एक्सप्रेसवे को घटिया बना रहे हैं. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरेंद्र मोदी को धोखा दिया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पीएम के संसदीय क्षेत्र को ही काट दिया और मोदी को पता ही नहीं.
#WATCH: PM Modi says in Azamgarh 'Jo kabhi ek doosre ko dekhna nahi chahte they, pasand nahi kartey they, wo ab subah shaam jab bhi milo Modi Modi...' #UttarPradesh pic.twitter.com/BL0yQT9PJf
— ANI (@ANI) July 14, 2018
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय यूपी दौरे के पहले दिन वो आजमगढ़ और वाराणसी पहुंचे. आजमगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा और बसपा गठबंधन पर तंज कसा. यहां पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कभी एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते थे, वो अब एक साथ हो गए हैं. जितने भी लोग जमानत पर हैं, जितने भी परिवार वाले लोग हैं वो जनता के विकास को रोकना चाहते हैं.