यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला और कहा कि उनकी 'ठोकोनीति समाज को तबाह कर देगी.'
अखिलेश ने एक ट्वीट में लिखा, 'भाजपा का DNA क्या कहता है? Destroy Nation Automatically! अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ IPC की गंभीर धाराएं हैं तो फिर क्या ताज्जुब कि सांसद विधायक को बिना झिझक ठोके? और फिर क्या ताज्जुब कि कार्यकर्ता गरीब व्यापारी को दिनदहाड़े बेदर्दी से मारे? यह ठोकोनीति समाज को तबाह कर देगी.'
आपको बता दें कि यूपी के संतकबीर नगर जिले में निगरानी सतर्कता समिति की बैठक में बुधवार को प्रभारी मंत्री अशुतोष टंडन के सामने बीजेपी के स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी और मेहंदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए. वायरल वीडियो में देखा गया कि झड़प के दौरान सांसद, विधायक को मंच पर ही जूते से पीटने लगे. मंत्री और जिलाधिकारी ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. पुलिस भी बीच में आई लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. इसके बाद टंडन वहां से सीधे लखनऊ वापस लौट गए.
भाजपा का DNA क्या कहता है?
Destroy Nation Automatically!
अगर मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ IPC की गम्भीर धाराएँ हैं तो फिर क्या ताज्जुब कि सांसद विधायक को बिना झिझक ठोके? और फिर क्या ताज्जुब कि कार्यकर्ता ग़रीब व्यापारी को दिनदहाड़े बेदर्दी से मारे?
यह ठोकोनीति समाज को तबाह कर देगी!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 7, 2019
इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि शिलापट पर नाम न होने पर नाराज सांसद शरद त्रिपाठी विधायक को पीटने लगे. झड़प के बाद विधायक समर्थकों ने जिलाधिकारी कार्यालय को घेर लिया. समर्थकों ने कहा कि वे बदला लेकर रहेंगे. विधायक समर्थकों ने सांसद शरद त्रिपाठी को डीएम के कमरे में बंद कर दिया. जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने किसी तरह मामले को शांत कराया.
इस घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया और कहा कि जो लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. योगी ने कहा कि बीजेपी एक अनुशाषित पार्टी है इसलिए ऐसे करतूत किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. मेहंदावल विधायक ने विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के बारे में जो धरना दिया था, मुख्यमंत्री ने उसे समाप्त करवाया.
इससे पहले बीते 3 मार्च को भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा था. लखनऊ में आलमबाग सर्राफा बाजार में आरके ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती को लेकर अखिलेश ने ट्वीट में लिखा की प्रदेश की राजधानी में बीच-बाजार घटी गोलीबारी-डकैती की घटना बीजेपी की नाकाम सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने एक तरफ व्यापार को चौपट कर दिया. वहीं, दूसरी और बेकाबू अपराध से व्यापारी खत्म हो रहे हैं. अब इस चुनाव में व्यापारी खुद ही बीजेपी को खत्म कर देंगे.