scorecardresearch
 

मुलायम सिंह यादव अस्पताल से डिस्चार्ज, कोरोना पॉजिटिव होने पर हुए थे भर्ती

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. शाम को चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचने पर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (फोटो-ट्विटर/@yadavakhilesh)
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (फोटो-ट्विटर/@yadavakhilesh)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संक्रमित मुलामय सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज
  • लखनऊ पहुंचे मुलायम सिंह, अखिलेश ने किया स्वागत
  • 14 अक्टूबर को पूर्व सीएम की रिपोर्ट मिली थी पॉजिटिव

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल से रविवार को डिस्चार्ज कर दिया गया. शाम को चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ पहुंचने पर सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. 

Advertisement

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया, 'माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे.'

बता दें कि 14 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्‍हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही थी. 

फिलहाल, मुलायम सिंह यादव खराब सेहत के चलते लंबे समय से राजनीति में अधिक सक्रिय नहीं हैं. तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह इस बार यूपी विधानसभा की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement