लखनऊ, झांसी, इटावा और आजमगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी 16 अक्टूबर से चित्रकूट, मेरठ और देवीपाटन मंडल में बेरोजगारी भत्ता और कन्या विद्या योजना का वितरण करेंगे.
लखनऊ में बनेगा कैंसर संस्थानः अखिलेश यादव
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शासन ने चित्रकूट, मेरठ और देवीपाटन में कन्या विद्या धन और बेरोजगारी भत्ता वितरण का कार्यक्रम तय कर लिया है.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 16 अक्टूबर को चित्रकूट, तीन नवंबर को देवीपाटन मंडल के बहराइच, और सात नवंबर को मेरठ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लाभार्थियों को बेरोजगारी भत्ता और कन्या विद्या धन के चेक बांटेगे.
उल्लेखनीय है कि ये दोनों योजनाएं समाजवादी पार्टी सरकार की महत्वकांक्षा योजनाएं हैं. इन्हें पूर्ववर्ती मुलायम सिंह यादव सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था. अखिलेश यादव ने सत्ता संभालने के बाद छह महीने के अंदर इन दोनों योजनाओं को लागू किया.